बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने युवक को रोककर मारपीट कर चैन व पर्स छीना, आरोप,

 

पूरेधना पुलिस बूथ के चंद कदमों की दूरी की घटना,

 

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कठार गांव के समीप की बताई जा रही है घटना,

 

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। जामताली बसहा गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर वापस आ रहा युवक को बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और मारने पीटने लगे। अभी वह कोतवाली क्षेत्र के कठार गांव के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। और मारपीट कर उसकी चैन व पर्स छीन लिए। हल्ला गुहार सुनकर ग्रामीणों को आता देख बदमाशों ने मौके से भाग निकले। पीड़ित युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर बरदइता गांव के रहने वाले सोनू पुत्र माता प्रसाद बृहस्पतिवार को अपने रिश्तेदारी जामताली बसहा गांव में गया हुआ था। वहां से देर शाम 7:45 के आस पासअपने बाइक से घर के लिए निकला था। जैसे ही वह कठार गांव के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रहे एक बाइक पर दो बदमाश उसे रोक लिए। और मारने पीटने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसकी चैन व पर्स छीन लिए। वहीं पर हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर आता देख।  बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले। पीड़ित युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पाताल में जुटी हुई हैl फिलहाल वहीं पर मौजूद पूरे धना गांव के समीप पुलिस बूथ बनाया गया है इसके बावजूद बदमाश घटना को अंजाम दे रहे।