दुकान के सामने खड़ी डाला मैजिक गायब

कंधई थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव का मामला

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी कोतवाली इलाके के फत्तूपुर गांव के रहने वाले एक युवक पट्टी रानीगंज रोड पर ग्लोबल फर्नीचर के नाम से दुकान चलाता था। काम खत्म होने के बाद वह अपनी गाड़ी दुकान के सामने खड़ा कर सोने के लिए चला गया। सुबह सो कर उठा तो वहां पर गाड़ी न देखकर उसके होश उड़ गए।कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले राजेश कुमार पाल ग्लोबल फर्नीचर की दुकान पट्टी रानीगंज रोड पर बहेलियापुर गांव में चलाता है 13 तारीख को वह दुकान बंद करने के बाद डाला मैजिक गाड़ी को खड़ी कर सोने के लिए चला गया। सुबह जब सो कर उठा तो मैजिक वहां से गायब थी वह हैरान रह गया। और मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कंधई थाने में तहरीर दी है। 4 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।