पूर्व मंत्री के नाती के निधन पर पट्टी में स्कूल रहे बंद
पूर्व मंत्री के नाती के निधन पर पट्टी में स्कूल रहे बंद

पूर्व मंत्री के नाती के निधन पर पट्टी में स्कूल रहे बंद
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।प्रदेश सरकार के पूर्व केंद्र मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के भतीजे ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह के पुत्र यश प्रताप सिंह बिट्टू के आकस्मिक निधन पर जहां पट्टी नगर शोक में डूबा हुआ नजर आया वहीं गुरुवार को प्राइवेट स्कूल शोक संवेदना करते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया। पट्टी नगर के कई स्कूल इस दौरान बंद रहे। सेंट जेवियर्स,आर.आर एकेडमी स्कूल, गुडविल पब्लिक स्कूल, राम नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज,भारत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज,नव प्रभात एकेडमी भरोखन,सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदि स्कूल बंद रहे।