पट्टी कोतवाली है या नाली है तनिक सी बारिश में खुल गई जल निकासी की पोल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। नगर पंचायत कस्बे में स्थापित कोतवाली पट्टी के प्रवेश द्वार से होकर नाली निर्माण हुआ है। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद हुई झमाझम 7,8 मिनट की बारिश ने नाली और कोतवाली पर सवाल खड़ा कर दिए। दक्षिण की तरफ से नाली का पानी कोतवाली में प्रवेश करके जलमग्न कर देता है। दूसरे किनारे से होकर किसी प्रकार फिर उत्तर की तरफ नाली में कोतवाली से पानी जा रहा है। गौरतलप होकर देखना दिलचस्प है कि कोतवाली पट्टी के प्रवेश द्वार पर नाली का निर्माण हुआ था कि नहीं या बंद कर दिया गया या फिर अंडर ग्राउंड नाली (साइफन) पूर्ण रूप से बंद हो गई है। जिस पर नगर पंचायत अज्ञान बनी हुई है। हर बार बारिश होने पर फोटो वाली जलाशय में तब्दील हो जाती है जैसे-जैसे पानी धीरे-धीरे करके नाली के सहारे बाहर निकलता है। इस दौरान कोतवाली में आने वाली फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं पर पुलिसकर्मियों के जरूरी वर्दी के साथ जूते भिगोकर कोतवाली से आना जाना पड़ता है।