संगापट्टी कोटा चयन में दिनेश पांडेय बने कोटेदार
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी । बाबा बेलखरनाथ नाथ धाम के सांगा पट्टी गांव में खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एनम सेंटर कठार में 11 बजे कोटा चयन के लिए बैठक की गई थी जिसमें एडीओ रमन श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी एके यादव, चिरंजीव पटेल ,बीएमएम रामानंद सिंह, सर्वेश सिंह सहित कर्मी मौजूद रहे ।बताते हैं कि कोटा चयन दो दावेदार थे इसमें दिनेश पांडेय को 127 मत व अन्नपूर्णा को 79 मत मिले जिसमें दिनेश पांडेय 48 मत से विजयी हुए एडीओ रमन श्रीवास्तव ने बताया कि कोटा चयन में दिनेश पांडेय 48 मत कोटेदार चयनित हुए। सुरक्षा के मद्देनजर उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.