रंजिश में पड़ोसी महिला ने दांत से कटकर महिला को किया जख्मी
रंजिश में पड़ोसी महिला ने दांत से कटकर महिला को किया जख्मी

रंजिश में पड़ोसी महिला ने दांत से कटकर महिला को किया जख्मी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी ।पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी महिला ने घर में घुसकर महिला को दांत से काटकर उसे जख्मी कर दिया पीड़ित महिला ने पट्टी कोतवाली में शिकायत पत्र दिया है । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुम्हिया गांव की रहने वाली मंजू देवी पत्नी अजय कुमार ने बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाली एक महिला आये दिन झगड़ा करती रहती है उसने उसके बेटे को भी पीट कर जख्मी किया था महिला ने बताया कि 15 अगस्त की दोपहर को अचानक वह उसके घर में घुस आई और उसे मारने पीटने लगी इस दौरान उसने उसे दांत से काटकर जख्मी कर दिया पीड़ित महिला ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।