पट्टी में धूमधाम से मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।मंगलवार को पट्टी तहसील सहित विभिन्न क्षेत्रों में 77 वे स्वतंत्र दिवस की धूम दिखाई दी । कोतवाली परिसर से लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।   पट्टी नगर स्थित पट्टी कोतवाली में कोतवाल नंदलाल ने ध्वजारोहण करके राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया और वीर सपूतों को याद किया वही पट्टी नगर के राम नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी तथा नगर पंचायत कार्यालय धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने झंडारोहण किया और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की संकल्प को दोहराया।