विद्यालय में छात्र की पिटाई दी गई तहरीर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। पीछे से उठकर आगे बैठना एक छात्रा को भारी पड़ गया। विद्यालय के प्रबंधक ने उसे पीट कर घायल कर दिया। घायल ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी प्रिंस यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह गोपालपुर स्थित इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। बुधवार को वह स्कूल गया हुआ था और पीछे बैठा था। व्हाइट बोर्ड उसे दिखाई नहीं दे रहा था। जिस कारण से वह आगे आकर बैठ गया। आरोप है कि इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक कमरे में घुस गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके सर चेहरे पीठ हाथ में चोटें आई थी। घायल ने आसपुर देवसर थाने पर प्रबंधक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।