अधिवक्ता के साथ दुकानदार ने की मारपीट,

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र ढकवा बाजार का मामला

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। अधिवक्ता के साथ दुकानदार ने सहयोगियों के साथ मारपीट की। घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ में भर्ती कराया गया है।। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार में तीन अधिवक्ता कार से पहुंचे और बाजार में नाश्ते की दुकान संचालक अजय यादव के यहां ₹90 की बिरयानी खाई। आरोप है कि अधिवक्ता बिना पैसा दिए कार से भागने लगे। इस दौरान दुकानदार अपने दुकान पर काम करने वाले लोगों के साथ अधिवक्ताओं को बाइक से दौड़ाकर विनैका मोड़ के पास घेर लिया। कार से उतर कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। दुकानदार व उसके सहयोगियों द्वारा किए गए इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो को गंभीर चोट आने के कारण सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने अपने सरकारी वाहन से इलाज के लिए सीएससी अमरगढ़ में भर्ती कराया। गंभीर घायल धर्मेंद्र कुमार राव व विनोद कुमार गुप्ता का इलाज चल रहा है। थाना अध्यक्ष संजय पांडे का कहना है कि तीन अधिवक्ता थे जिनमें धर्मेंद्र कुमार राव व विनोद कुमार गुप्ता व संजय पांडे जिनके साथ मारपीट होने की तहरीर मिली है। घायलों को अमरगढ़ में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।