घर से लकड़ी काटने निकले मजदूर की संदिग्ध दशा हुआ था घायल , इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को
घर से लकड़ी काटने निकले मजदूर की संदिग्ध दशा हुआ था घायल , इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को

घर से लकड़ी काटने निकले मजदूर की संदिग्ध दशा हुआ था घायल ,
इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी- । पट्टी इलाके में लकड़ी काटने आए मजदूर संदिग्ध दशा में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई । कोहंडौर थाना क्षेत्र के धरौली मुफरीद निवासी सूर्यकांत पाल 45 पुत्र राम राज पाल की पुत्री साक्षी पाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पिता को लकड़ी काटने के लिए लकड़ी ठेकेदार पट्टी लाया हुआ था। रात 9:00 बजे तक उससे बात होती रही 9:00 बजे के बाद ठेकेदार उसका फोन उठाना शुरू कर दिया रात देर रात उसने बताया कि वह घायल हो गए हैं और प्रतापगढ़ उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है वर्जन प्रतापगढ़ पहुंचे तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। सूर्यकांत की पुत्री साक्षी सोमवार को पट्टी कोतवाली पहुंची और पिता के हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उचित कारवाइयां कर थाने से सिपाही जिला मुख्यालय को भेज दिया गया। कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि मृतक के परिजन थाने आए थे प्रार्थना पत्र दिए हैं शव के पोस्टमार्टम के लिए विधि कारवाइयां की गई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कारवाइयां की जाएगी।