चंडीगढ़ में दुकान से लौट रहे युवक की दुर्घटना में हुई थी मौत,

सुबह शव घर लाया गया परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

पट्टी। दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक को चंडीगढ़ शहर में इनोवा कर में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर आसपास रह रहे दो भाई मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह-शव घर पहुंचा तो घर पर कोहराम बज गया।लबेदा गांव निवासी चंद्रभान सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा के तीन बेटे हैं सत्यनारायण सिंह संत प्रसाद सिंह हरि गोविंद सिंह तीनों चंडीगढ़ शहर में रहकर अपना अपना व्यवसाय करते हैं । उनका मझला बेटा संत प्रसाद सिंह उम्र 39 वर्ष शनिवार की रात अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहा था। रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़े एक व्यक्ति को वह सड़क से हटाने लगा। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार इनोवा कार उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बगल में लगे इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराया उसका सर फट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही उसके दोनो भाई मौके पर पहुंचे और अस्पताल में ले गए। जहां पर रविवार को पोस्टमार्टम हुआ और रविवार को ही शव लेकर परिजन लबेदा गांव के लिए रवाना हो गए। सोमवार को सुबह जब घर पहुंचा तो घर पर कोहराम मच गया। संवेदना जताने वालों का तांता लगा रहा। संत प्रसाद की पत्नी पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर ही रहती थी। संत प्रसाद के दो बेटे हैं बड़ा बेटा अभिषेक उम्र 17 वर्ष कक्षा 11 में पढ़ाई कर रहा है। जबकि छोटा बेटा अभिनव उम्र 12 वर्ष कक्षा आठ का छात्र है। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इब्राहिमपुर घाट पर देरशाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।