दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, मुकदमा
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, मुकदमा

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, मुकदमा
![]()
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव के रहने वाले हरि पाल का आरोप है कि उसके पड़ोसियों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी विवाद के चलते शनिवार की देर शाम 11:30 बजे के आसपास उक्त पड़ोसियों ने उसके दरवाजे पर आकर मां बहन को गालियां देते हुए मारने पीटने लगे। जिसमें हरिपाल व गुजराती देवी मोनू को मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष से हरिलाल ने भी प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विवादित जमीन पर रात में टीनसेट का काम कर रहे थे। मना करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर हमलावर हो गए। जिसमें राहुल,बीना देवी,उर्मिला,संजू,हरिलाल सहित सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों को अस्पताल लेकर आई। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद काफी पुराना चल रहा है। उसी विवाद के चलते मारपीट हुआ है। और दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।