मुंबई के दिंडोशी में प्रतापगढ़ियों का स्नेहमिलन सम्पन्न . दुख-सुख में सम्मलित होने का लिया संकल्प… समाजसेवी,पत्रकार सहित विशिष्ठों को किया गया सम्मानित…..
मुंबई के दिंडोशी में प्रतापगढ़ियों का स्नेहमिलन सम्पन्न . दुख-सुख में सम्मलित होने का लिया संकल्प... समाजसेवी,पत्रकार सहित विशिष्ठों को किया गया सम्मानित.....

मुंबई के दिंडोशी में प्रतापगढ़ियों का स्नेहमिलन सम्पन्न .
दुख-सुख में सम्मलित होने का लिया संकल्प…
समाजसेवी,पत्रकार सहित विशिष्ठों को किया गया सम्मानित…..
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
मुम्बई। प्रतापगढ़ परिवार द्वारा मालाड पश्चिम के फ़िल्म सिटी रोड पर स्थित जे पी डेक्स बिल्डिंग में स्नेह सम्मेलन एवं कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतापगढ़ से जुड़े और मुंबई या इसके आस पास के उपनगरों में रहने वाले हर क्षेत्र के विद्वानों ,पत्रकारों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और नई पीढ़ी का मार्गदर्शन किया। पत्रकार अविनाश पांडेय ने कहा कि, मुंबई में प्रतापगढियों का यूनीट इतना मजबूत बनेगी की किसी पीड़ित प्रवासी के हित में न सिर्फ मुंबई बल्कि प्रतापगढ़ के हर गाँव तहसील तक गूंजेगी। उन्होंने आगे कहा हम जब भी आपस मे मिले तो अवधी भाषा का प्रयोग जरूर करें जिससे प्रतापगढ़ के मिट्टी की खुशबू मायानगरी में महसूस करें।इस मौके पर सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार सुरेश मिश्र ने एक महिला के विरह वियोग की वेदना को कजरी के माध्यम से पेश कर खूब तालियां बटोरी। गायक रवि त्रिपाठी ने कई रचना सुनाई। अजय पांडेय ने कजरी के माध्यम से प्रतापगढ़ के हर प्रसिद्ध स्थानों की विशेषता को उकेरा। सेवानिवृत्त कमिश्नर कमलाशंकर मिश्र समारोह अध्यक्ष ने प्रतापगढ़ की उर्वरा मिट्टी में जन्मी उन महान विभूतियों का परिचय दिया जिनके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं थी। इस कार्यक्रम के आयोजक उद्योगपति दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रतापगढ़ के कोहड़ौर बाजार में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। यहां पर शिक्षा का हब बनाने का प्रयास है। एक छत के नीचे सारी शिक्षा उपलब्ध हो। कार्यक्रम के प्रायोजक डॉ अमर मिश्र ने कहा कि इसी तरह से सभी का सहयोग मिलता रहा तो इस परिवार का बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। वरिष्ठ वकील रमेश त्रिपाठी ने प्रतापगढ़ में बन रहे चिकित्सा महा विद्यालय का नामकरण सुप्रसिद्ध सन्त करपात्री महाराज के नाम पर कराने में सहयोग की अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।इस अवसर पर हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीकृष्ण त्रिपाठी,उद्योगपति अरुण मिश्र, विद्याधर मिश्र, सन्तोष पांडेय, लक्षमण द्विवेदी, एड्. राम प्रकाश पांडेय, डॉ हरीश तिवारी, कृपा शंकर पांडेय, राजेश मिश्रा, लल्लन पांडेय, राजेन्द्र त्रिपाठी, संतोष तिवारी,अनिल बारी, केके तिवारी, राकेश पाण्डेय, ज्योतिषाचार्य रामप्रसाद मिश्र, सुरेश मिश्र, दिवाकर पांडेय, अतुल तिवारी, सुरेश तिवारी, मुकेश त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे।