चोरी के अभियोग से संबंधित 01अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01अदद मोटर व 01 अदद पटरा बरामद
चोरी के अभियोग से संबंधित 01अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01अदद मोटर व 01 अदद पटरा बरामद

चोरी के अभियोग से संबंधित 01अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01अदद मोटर व 01 अदद पटरा बरामद
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना लालगंज के उ0नि0 वारिज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 330/2023 धारा 380 भादवि से संबंधित अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राम अकबाल यादव निवासी ग्राम रमईपुर नेवादा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र पट्टी के रमईपुर नेवादा से ग्राम बाभनपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित चोरी का 01 मोटर व 01 पटरा बरामद किया गया है।बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 की बढोत्तरी की गयी।