चलती मालगाड़ी से अलग हुए डब्बे, टला हादसा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। प्रतापगढ़ के नीमा गोपालपुर हाल्ट के पहले मालगाड़ी के आधे डब्बे कटकर अलग हो गये लगभग एक घंटे बाद गाड़ी डब्बों को जोड़कर फिर से रवाना हुई ।आसपुर देवसरा के नीमा गोपालपुर हाल्ट और कोइरीपुर स्टेशन के बीच में बीबीपुर गाँव के पास अचानक से चलती मालगाड़ी के आधे डिब्बे कटकर अलग हो गये , जिसकी सूचना गार्ड ने ड्राईवर को दिया तब तक ड्राईवरने गाड़ी को पीछे लेकर डब्बों को जोड़ा , ग़नीमत रही मालगाड़ी डीरेल नहीं हुई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शिओ के अनुसार मालगाड़ी सुल्तानपुर की तरफ़ से वाराणशी की वोर जा रही थी जो की ख़ाली थी। लगभग एक घंटे बाद डिब्बे को दुबारा जोड़कर रवाना किया गया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.