मामूली बात को लेकर रिश्तेदारी आए तीन को पीटा, तहरीर, पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का मामला
मामूली बात को लेकर रिश्तेदारी आए तीन को पीटा, तहरीर, पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का मामला

मामूली बात को लेकर रिश्तेदारी आए तीन को पीटा, तहरीर, पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का मामला
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली इलाके के कुंदनपुर गांव में मामूली सी बात को लेकर रिश्तेदारी आए तीन युवकों को लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मदनामऊ सराय छिवलहा गांव के रहने वाले विजय बहादुर अपने रिश्तेदारी कुंदनपुर गांव में निकासन के कार्यक्रम में आए हुए थे। शुक्रवार शाम 5:00 बजे के आसपास मामूली बात को लेकर रिश्तेदारों से कहासुनी होने लगी देखते ही देखते विजय बहादुर कि पिटाई करने लगे। भाई को पिटता देख अजय बचाने के लिए आया तो उक्त लोगों ने उसे भी मारकर घायल कर दिया। यह सब देख मनीष कुमार बचाने के लिए आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित किसी तरह वहां से जान बचाकर पट्टी कोतवाली आए। पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। वही पीड़ित युवक ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे विजय बहादुर के सर में गंभीर चोटे आई है। पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षा करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।