सर्प के काटने से महिला की हालत बिगड़ी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कोतवाली इलाके के महदहा गांव में घर के बाहर मुर्गी के दर्वे से दाना निकल रही महिला को जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजनों को सूचना लगी तो इधर-उधर झाड़ फूंक करने लगे। हालत में सुधार न होने पर उसे सीएससी लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।कोतवाली इलाके के महदहा गांव के रहने वाले दीपचंद की पत्नी गीता देवी बृहस्पतिवार को देर शाम घर के सामने मुर्गे के दरबे में दाना डालने के लिए गई थी। इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद जहरीले सर्प ने उसके हाथ में काट लिया। जिसकी सूचना महिला अपने परिजनों को दी तो परिजन उसे झाड़ फूंक करने के लिए ले गए। जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे आनन-फानन में पट्टी सीएचसी लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है।