शहीदों के प्रति सम्मान की भावना प्रकट करने का माध्यम है मेरी माटी, मेरा देश अभियान : डा०विनोद त्रिपाठी
शहीदों के प्रति सम्मान की भावना प्रकट करने का माध्यम है मेरी माटी, मेरा देश अभियान : डा०विनोद त्रिपाठी

शहीदों के प्रति सम्मान की भावना प्रकट करने का माध्यम है मेरी माटी, मेरा देश अभियान : डा०विनोद त्रिपाठी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात (रेडियो) के माध्यम से “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान का ऐलान किया था, जिससे हमारे वीर शहीदों को इस अभियान के तहत सम्मान दिया जा रहा है। ताकि आने वाली पीढ़ी भी उन शहीदों के बारे में जाने, जिन्होंने अपने प्राण इस देश की आज़ादी में बलिदान किया। यह विचार विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष डॉ०विनोद त्रिपाठी ने बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय,कांपा मधुपुर के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के शुभारंभ के मौके पर व्यक्त किया ! डा०विनोद त्रिपाठी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में शुमार तरौल के राजा गुलाब सिंह, राम गुलाम सिंह अठेहा और गोडइतो ने विद्रोह किया! गांधीवादी बाबा रामचन्द्र, झिगुरी सिंह ,भगवान दीन, पं०मुनीश्वर दत्त उपाध्याय, तेजभान सिंह एवं राजा राम किसान सहित स्वतंत्रता सेनानियों और जिले के शहीद सैनिकों में विजय शुक्ल, रामेन्द प्रताप सिंह, एवं शमशुल हक आदि को श्रध्दा सुमन अर्पित किया! अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान काफी लाभदायक होगा और इसके लिए अभिभावकों एवं ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया गया है। वरिष्ठ शिक्षक देवानन्द मिश्र ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। जिसमें पूरे देश के अलग-अलग जगहों पर शहीदों को सम्मान दिया जाएगा । पीएम मोदी जी द्वारा उठाए जा रहें इन कदमों से आने वाली पीढ़ी के मन में भी अपने देश के प्रति कुछ करने की इच्छा उत्पन्न होगी। प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी माटी,मेरा देश अभियान का उद्देश्य सेनानियों,सैनिकों,शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है। जिन्होंने इस देश को बचाने के लिए अपनी आहुति दे दी। क्योंकि हम लोग केवल इन्हे 15 अगस्त, 2 अक्टूबर या 26 जनवरी के दिन ही याद करते है! इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद शोएब,श्रीमती नीतू सिंह, योगिता पांडे, सुरुचि सिंह, विनीत मिश्रा, अर्चना यादव और संजीव दुबे आदि मौजूद रहे!