पट्टी तहसील का एक भी गांव सदर तहसील में नहीं जाने देंगे बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कई दिनों से चल रही पट्टी तहसील में तालाबंदी गुरुवार को भी जारी रही। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील में तालाबंदी करने के बाद गेट बंद कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने कहा की पट्टी तहसील के 500 गांव पहले ही काटकर रानीगंज तहसील बनाई जा चुकी है और अब पट्टी तहसील के एक भी गांव को किसी अन्य तहसीलों से जोड़ने के लिए पट्टी तहसील के अधिवक्ता तैयार नहीं है। इसके लिए जो भी लड़ाई लड़ना होगा हम लोग लड़ेंगे। जिले के अधिवक्ताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हमने बड़े भाइयों का बहुत सम्मान कर लिया। पट्टी से ना तो कोई गांव कटने देंगे और ना ही ग्राम न्यायालय को जाने देंगे। इस दौरान महामंत्री अनिल सिंह अशोक श्रीवास्तव शैलेंद्र तिवारी दिलीप मिश्रा चंदन सिंह नंदन चतुर्वेदी वरुण पांडे देवेंद्र शुक्ला शिवकुमार वर्मा समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।