चार घरों के टूटे ताले एक घर से हुई चोरी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। बीती रात चोरों ने चार घरों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। तीन घर में चोर चोरी करने में असफल रहे पर एक घर से चोर गहनों पर हाथ साफ करने में कामयाब रहे। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भाटपट्टी गांव निवासी जुम्मन, निजाम व महेंद्र वर्मा के घरों का ताला तो चोरों ने तोड़ दिया पर वहां चोरी नहीं कर सके। इस दौरान लोगों की आंख खुल जाने से चोर मौके से भाग निकले पर गांव के खिलाड़ी के घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने उनकी पत्नी के पैर से पायल व कान के सोने के झुमके चुराने में कामयाब रहे। मामले की सूचना पर आसपुर देवसरा पुलिस जांच पड़ताल के लिए गई हुई थी।