प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कस्बे में निकाली तिरंगा यात्राक,

 

वंदे मातरम्, भारत माता की जय के लगे नारे

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कस्बे में स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय पट्टी प्रथम के बच्चों द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह कस्बे में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक कुमार जायसवाल ने की। कस्बे के मॉडल प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह 9:00 बजे कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई इस दौरान नौनिहाल वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए इस दौरान तिरंगा यात्रा में नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, रमेश चंद्र सोनी, एबीएसए गुलाब चंद्र, प्रधानाध्यापक शिवपूजन पाण्डेय, शाश्वत मिश्रा, शिक्षिका रेखा रजक, ममता समेत संभ्रांत लोग मौजूद रहे।