अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के तहत हुए विभिन्न आयोजन
अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के तहत हुए विभिन्न आयोजन

अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के तहत हुए विभिन्न आयोजन
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। अपनी माटी अपना देश कार्यक्रम के तहत पट्टी तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत इलाके को विकासखंड स्तर पर विभिन्न भागों में बांटा गया है। वहां पर एक कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। जो हर घर से दो मुट्ठी मिट्टी एकत्र करवाकर एक कलश में रखा जाएगा। उसे मिलाकर उसमे से दो मुट्ठी मिट्टी निकालकर जिले पर भेजी जाएगी । जो राज्य सरकार के द्वारा केंद्र तक भेजी जाएगी। इसके तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडे पुरानी पट्टी मोहल्ले में स्थित आदर्श तालाब एवं वाटिका पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सिलापट का उद्घाटन किया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी वार्ड सदस्य व जनमानस को अमृत काल के पांच प्राण, विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना के साथ शपथ दिलाई। इस दौरान पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने आए हुए लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। वहीं इसी तरह का कार्यक्रम आसपुर देवसरा इलाके के विभिन्न गांव में भी हुआ आसपुर देवसरा के नगर पंचायत रामगंज ढकवा इलाके के सभी प्राथमिक विद्यालयों में सरकारी संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को शपथ दिलाई गई और कलश में मिट्टी एकत्र की गई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को बताया कि आगामी 15 अगस्त को पट्टी नगर पंचायत के हर वार्ड में 75 वृक्ष लगाए जाने हैं जो मिट्टी बचेगी वह मिट्टी हर वृक्ष में डाली जाएगी। इस दौरान सजीवन सोनी रामचरित्र वर्मा शिव कुमार पांडे रमेश चंद सोनी राजेश दुबे समेत तमाम लोग मौजूद रहे।