पारिवारिक कलह से तंग विवाहिता ने लगाई फांसी, मौत,

 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद विवाहिता ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे के दरवाजे को तोड़कर परिजनों ने शव को नीचे उतरा। सूचना मिलते ही पट्टी पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।कस्बे के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले मुकेश गुप्ता की पत्नी प्रीति गुप्ता 28 वर्ष बुधवार की दोपहर 2 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। इस दौरान घर के अन्य लोग अपने-अपने व्यवसाय में लग गए। शाम करीब 5 बजे घर के लोग जब उसके कमरे के पास गए और दरवाजा खटखटाया तो वह दरवाजा नहीं खोली और कमरे के अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही थी। जिस पर परिजनों के साथ आसपास के लोग मौके पर जुटे और दरवाजे को तोड़कर देखा गया तो विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। विवाहिता कमरे के अंदर पंखे से साड़ी को बांधकर स्टूल रखकर फांसी के फंदे पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मुकेश गुप्ता की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व सुल्तानपुर जनपद के पाण्डेय का पूरा गांव निवासी सजन लाल गुप्ता की पुत्री प्रीति के साथ हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं। बेटी लक्ष्मी 2 वर्ष जबकि बेटा कृष्णा 4 वर्ष का है। मां की मौत से अनजान दोनों बच्चे घर के सामने जहां खेलते रहे वहीं घर के अंदर विवाहिता की लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही कोतवाल नंद लाल सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि मायके वालों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही शव के साथ क्या किया जाना है इसका फैसला लिया जाएगा। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले वालों की खासी भीड़ मौके पर जमा नजर आ रही है।