पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते 5 दिन से बंद है रजिस्ट्री कार्यालय करोड़ों के राजस्व का हो रहा नुकसान

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। पट्टी तहसील के कोहडौर सर्किल के 56 गांव को पट्टी से काटकर सदर में जोड़े जाने को लेकर अधिवक्ता पूर्ण तालाबंदी कर हड़ताल पर हैं। विगत 5 दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय में भी तालाबंदी चल रही है। जिसके कारण करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र की अगुवाई में अधिवक्ता प्रतिदिन तहसील पहुंचकर तालाबंदी करने के बाद गेट पर नारेबाजी करते हैं। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं। अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते कोई भी अधिकारी तहसील में घुस नहीं पा रहा है। बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र का कहना है कि राजस्व का कोई भी कार्य तहसील में नहीं होने देंगे सिर्फ ग्राम न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। वही बार महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि यदि जल्द प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो अधिवक्ता उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान शैलेंद्र तिवारी, वरुण पांडे, नंदन चतुर्वेदी, अंबरीश तिवारी, चंदन सिंह, अजीत सिंह, अशोक श्रीवास्तव, मानश त्रिपाठी उमेश त्रिपाठी मनीष तिवारी उर्फ बबलू समेत तमाम पदाधिकारी व अधिवक्ता विरोध विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।