स्कूल से लौट रहे छात्र की पिटाई पुलिस मेडिकल के बाद भी नहीं दर्ज कर रही मुकदमा परिजन परेशान

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। स्कूल से लौट रहे छात्र को रास्ते में घेर कर डंडे वा लात घुसे से पिटाई की गई थी। उसके जेब में रखा फीस का ₹600 छीन लिया गया था। पुलिस इस मामले में मेडिकल के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है।कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखचैन गांव निवासी संगम पांडे पुत्र सूर्य प्रकाश पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 5 अगस्त को 12:30 बजे दोपहर में वह अपने कॉलेज से साइकिल से घर वापस लौट रहा था। पक्की सड़क पर आंगनबाड़ी के पास जब वह पहुंचा था तो उसे पड़ोसी गांव के तीन युवक रोक लिए उसकी जमकर पिटाई की और जेब में रखा हुआ कोचिंग फीस का ₹600 छीन लिया। इस मामले में घटना के दिन पुलिस ने घायल संगम पांडे का मेडिकल तो कर दिया था पर चार दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है । परिजनों का कहना है कि पुलिस दबाव बना रही है की छिनैती हटा दें तो वह मुकदमा दर्ज कर लेगी। जबकि जो प्रार्थना पत्र दिया गया है उसमें लगाए गए सारे आरोप सत्य है। वही इस मामले में कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि छिनैती का आरोप संदिग्ध लग रहा है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।