टेंपो की टक्कर से बाइक सवार घायल जिला अस्पताल रेफर
टेंपो की टक्कर से बाइक सवार घायल जिला अस्पताल रेफर

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार घायल जिला अस्पताल रेफर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।सैफाबाद बाजार से सामान लेकर घर वापसी करते समय युवक टेंपो से टक्कर होने पर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल को डायल 108 एंबुलेंस से सीएचसी पट्टी भेजा जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।तहसील क्षेत्र के परदहा सुमेर गांव की रहने वाले सुंदरम तिवारी पुत्र लालजी तिवारी सामान लेने के लिए मंगलवार को स्थानीय सैफाबाद बाजार आया हुआ था। सामान लेकर वापस घर जाते समय अभी वह नोही गांव के शमी पहुंचा था कि टेंपो चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। यह घटना देख आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 108 एंबुलेंस बुलाया और घायल को सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी लाए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।