एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

महेश पांडे संवाददाता

पृथ्वी गंज बाजार। प्रसूता को प्रसव पूजा होने पर परिजन एंबुलेंस से सीएससी लेकर आ रहे थे कि एंबुलेंस में ही प्रसव पीड़ा बन गया देखते ही देखते प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया।तहसील क्षेत्र के पर्वतपुर सुलेमान गांव के रहने वाले शहीद अहमद की पत्नी परवीनजहां 30 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने लगा यह देख परिजन उसे डायल 108 एंबुलेंस से पट्टी सीएचसी लेकर आ रहे थे। कि रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने के चलते प्रसूता ने एंबुलेंस में बेटे को जन्म दे दिए। फिर हाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सीएचसी अधीक्षक अखिलेश जयसवाल ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।