धान की रोपाई न करने पर महिला की पिटाई शिकायत एसपी से

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। कोतवाली इलाके के कुशहा गांव में महिला को धान की रोपाई ना करने पर लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस का चक्कर लगा रही है लेकिन न्याय नहीं मिला जिसको लेकर पीड़िता ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर उक्त पड़ोसियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के कुशहा गांव की रहने वाली प्रमिला देवी हरिजन पत्नी दिनेश कुमार का आरोप है कि तीन हफ्ता पूर्व उसके पड़ोसियों ने धान की रोपाई करने के लिए कहा वह मना कर दी।तो उक्त लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीट दिया था जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली पट्टी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर किया था। लेकिन 3 हफ्ता बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़िता ने सोमवार को एसपी कार्यालय प्रतापगढ़ पहुंचकर नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने विपक्षियों पर लगातार गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। जान माल की सुरक्षा का गुहार भी लगाई है। मामले में एसपी ने महिला को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।