काम पर नहीं लौटे अधिवक्ता तीसरे दिन भी लगा रहा ताला

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।56 गांव को लेकर अधिवक्ताओं की राय एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की और ताकतवर होती दिखाई दे रही है अधिवक्ताओं ने लगातार तीसरे कार्य दिवस पर तहसील गेट और उप निबंधक कार्यालय पर तालाबंदी करके तहसील क्षेत्र से 56 गांव काटे जाने के प्रस्ताव का विरोध किए हैं। नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी पट्टी और जिला अधिकारी प्रतापगढ़ का कड़ा विरोध जताया है। राजनीतिक साजिशकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी से विधायक सदर प्रतापगढ़ राजेंद्र मौर्य को 56 गांव तहसील क्षेत्र से हड़पने का साजिशकर्ता बताया है। शासन प्रशासन से अधिवक्ताओं की मांग 56 गांव को लेकर चरम पर चल रही है। नतीजा सोमवार को भी लगातार तीसरे कार्य दिवस पर तहसील पट्टी के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा पट्टी तहसील क्षेत्र से 56 गांव का कट जाना तहसील क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है अधिवक्ताओं के साथ इस की लड़ाई उच्चस्तरीय तक लड़ी जाएगी इस अवसर पर सुरेश चंद्र सिंह राठौर नंदन चतुर्वेदी,रणविजय सिंह,गुलाब सिंह,चंदन सिंह,वरुण पांडेय बंटी,रवि सिंह,प्रदीप पाठक,विकास तिवारी,अमित चौरसिया,अमरजीत शर्मा आदि अधिवक्ता लोग उपस्थित रहे।