कार्यकारिणी की गतिविधि से त्रस्त विधानसभा पट्टी की यूनिट ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र
कार्यकारिणी की गतिविधि से त्रस्त विधानसभा पट्टी की यूनिट ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र

कार्यकारिणी की गतिविधि से त्रस्त विधानसभा पट्टी की यूनिट ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।लोकसभा चुनाव करीब है बहुजन समाज पार्टी इस बार कमर कस कर चुनावी समर में घमासान करने के मूड में लग रही है। बता दें कि शनिवार को विधानसभा पट्टी की यूनिट हरिलाल गौतम,मूलचंद गौतम,अमरनाथ गौतम सहित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने मंडल कोऑर्डिनेटर प्रयागराज राजू गौतम जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ सुशील गौतम युवा विधानसभा अध्यक्ष पट्टी प्रदीप ठेकेदार के रवैया व गतिविधि पर नाराजगी जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया है कि उक्त लोग शीर्ष पदों पर केवल काबिज हुए हैं।आम नागरिकों से सदस्यता दिलाने के नाम पर धन उगाही करते हैं। और संगठन के द्वारा समय-समय पर आवश्यक बैठकों में बुलाए जाने पर भी प्रतिभाग नहीं करते हैं यही नहीं समाज में हो रहे दबंगों द्वारा अत्याचार,उत्पीड़न जातिय आतंक,घटना,दुर्घटना पर भी उक्त लोगों का रवैया निष्क्रिय रहता है। जिसके चलते चुनाव के समय में जनता द्वारा मतदान नहीं किया जाता है। समाज के हित में काम करने वाले कार्यकर्ताओं पर भरोसा भी इन लोगों द्वारा नहीं किया जाता है। चुनावी मैदान में उन्हीं कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया जाता है जिनके पास दौलत होता है धनहीन कार्यकर्ताओं का इन लोगों की नजर में कोई महत्व नहीं होता है। यही नहीं पार्टी के पुराने कैडरों को भी महत्व नहीं मिल पाता है। पत्र दाताओं का कहना है कि पार्टी को पुनर्जीवन मिल सकता है यदि इन तीन कार्यकर्ताओं को पद मुक्त करके संबंधित पदों पर नए चेहरे को स्थान दिया जाए तो।