फर्जी पैमाइश के सहारे भूमि धरी जमीन मेढ़ तोड़ कब्जा करने का आरोप,शिकायत पुलिस अधीक्षक से

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।कोतवाली इलाके इलाके के पुरेकिरोधर गांव में भूमि धरी जमीन पर फर्जी पैमाइश के सहारे पीड़ित की भूमिधरी जमीन को कब्जा कर रहे थे। जब इसका विरोध पीड़ित ने किया तो उक्त लोगों ने उसे धमकी देते हुए मारे पीटे पीड़ित ने मामले में प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया था कार्रवाई न होने पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के पूरे किरोधर गांव के रहने वाले हरि प्रसाद तिवारी का आरोप है कि उसकी भूमि धरी जमीन पर कब्जा करने लगे जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो इसका विरोध करने के लिए मौके पर गए उक्त लोगों ने उसे मां बहन को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से की थी लेकिन सुनवाई ना होने पर वह सोमवार को प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी भूमिधरी जमीन पर कुछ लोगों का कब्जा करने की नियत है। और स्थानीय पुलिस भी उनकी मदद कर रही है। मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।