नाबालिग से छेड़छाड़ के मामला ले में मुकदमा दर्ज

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी गांव की रहने वाली एक नाबालिक लड़की को उसके पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती मुंह दबाकर छेड़छाड़ करने की शिकायत किया गया था। सूचना के आधार पर छेड़छाड़ तथा पास्को एक्ट में पट्टी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। और आरोपी की तलाश की जा रही है मामले की जांच उप निरीक्षक गुलाब सिंह को सौंपी गई है। पीड़िता की मां ने बताया की संबंधित मामले के आरोपी द्वारा धमकी दिया गया था। लेकिन भुक्तभोगी पीड़िता उन्हें धमकी वाली बात घर नहीं बताई थी जिसकी वजह से यह दिन देखना पड़ा फिलहाल कानून पर भरोसा जताया है। पुलिस संबंधित मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी युवक की तलाश कर रही है।