सहमति से बनाती है संबंध बाद में दुराचार का आरोप लगाकर करती हैं ठगी

विंडो वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। पहले तो युवती सहमति से संबंध बनाती हैं। यदि मामला खुल जाए तो दुराचार का आरोप लगाकर ठगी करने से भी बाज नहीं आती है। इलाके में इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। ताजा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव का है 3 दिन पूर्व एक युवती ने एक युवक पर दुराचार करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दे दिया। इस मामले में तीन दिन तक पंचायत चलने के बाद रुपए का लेनदेन हुआ और मामला सुलझ गया। ऐसा नहीं है कि हर दुराचार के मामले इसी प्रकार के होते हैं बहुत सारे ऐसे भी मामले हैं। जहां वास्तविक दुराचार हुआ होता है पर इस तरह के मामले में पुलिस भी अपनी जान बचाने के लिए जल्दी मुकदमा दर्ज नहीं करती। बहुत सारे फर्जी मुकदमे आने की वजह से पुलिस खूब ठोक बजाकर ही दुराचार के मामले दर्ज करती है।