जहरीले जंतु के काटने से किशोर की मौत पुलिस ने शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम को

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। घर के बाहर तख्त पर सो रहे 17 वर्षीय किशोर को जहरीले जंतु ने काट लिया। परिजन इलाज के लिए ले जाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भुशहर गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र सूर्य प्रकाश उम्र 17 वर्ष गुरुवार की रात खाना पीना खाने के बाद घर के सामने लकड़ी के तख्त पर सो रहा था। रात करीब 1 बजे उसके बिस्तर पर एक जहरीला सांप चड़ गया और उसके पीठ में काट लिया। जिस पर उसकी आंख खुल गई और जब तक वह घरवालों को बुलाता तब तक सांप बिस्तर से नीचे उतर कर अंधेरे में कहीं गायब हो गया। परिजन काफी खोजबीन किए पर सांप का पता नहीं चला। परिजन उसे इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। घटना की सूचना पट्टी थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। किशोर की मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है। घर पर संवेदना जताने वालों की भीड़ लगी रही ।