56 राजस्व गांव सदर तहसील में जोड़े जाने पर पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं ने की तालाबंदी कर जताया विरोध

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।तहसील क्षेत्र के कोहंडौर सर्कल के 56 गांव सदर तहसील में शामिल करने की सूचना पर तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और तहसील में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की।पट्टी तहसील क्षेत्र के 56 गांव सदर तहसील में जोड़े जाने की सूचना मिलने पर तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और तहसील में तालाबंदी करने के साथ ही तहसील गेट पर जमकर नारेबाजी की । पट्टी में ग्राम न्यायालय की स्थापना होने पर प्रतापगढ़ में अधिवक्ता लगातार धरना प्रदर्शन करके विरोध जता रहे थे इस पर शासन ने 56 राजस्व गांव को पट्टी तहसील से काटकर सदर में जोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने कमिश्नर को पत्र लिखा है पत्र की कॉपी वायरल होने पर पट्टी के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है। इस दौरान बार एसोसिएशन पट्टी के अध्यक्ष राधारमण मिश्र, महामंत्री अनिल सिंह, एडवोकेट बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदु पाठक, जयसिंह यादव, नंदन चतुर्वेदी, इंद्रजीत यादव, नंदन चतुर्वेदी, रजनीश पाण्डेय, अंबरीश तिवारी, वरुण पाण्डेय उर्फ बंटी, मानस तिवारी, मनोज मिश्र, शैलेंद्र तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।