पति पर दूसरी पत्नी घर लाने का आरोप

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव की रहने वाली विवाहिता रीता पत्नी सूरज पटेल का आरोप है कि उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2014 में हुआ था।शादी के कुछ माह बाद से ही पति द्वारा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है हद तो तब हो गई जब उसका पति घर पर सौतन लेकर आ गया। और उससे शादी रचाने के लिए मंदिर पहुंच गया। इसकी जानकारी जब पत्नी को हुई तो पत्नी मंदिर पर पहुंची तो पति मौके से भाग निकला जिसके पश्चात पीड़ित विवाहिता मामले की सूचना अपने मां और पिता को दी। पिता व मां के साथ शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पर पति के विरुद्ध गंभीर आरोपों की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस विषय में पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया इस तरह का एक शिकायती पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है घटना सत्य पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।