धार्मिक स्थलों के लिए यात्रियों का दल रवाना

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। धार्मिक यात्रा के लिए आठवी निःशुल्क यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हर वर्ष चौकियां विंध्याचल की यात्रा कराने के लिए यात्रियों के दल को रवाना किया गया। यह लगातार आठवीं निशुल्क यात्रा मां चौकिया और विंध्याचल की दर्शन के लिए लगभग 60 लोग निशुल्क यात्रा में शामिल हुए।यह यात्रा सैफाबाद के राणा अभिषेक गोल्डी सिंह के द्वारा हर वर्ष कराई जाती है यह यात्रा शाम को बस और डीजे के साथ पूरे सैफाबाद बाजार में पद यात्रा की गई । इस यात्रा में रामफेर प्रधान , गिरीश जयसवाल जिला पंचायत सदस्य यात्रा का स्वागत किया।इस यात्रा में41महिला और 19 पुरुष सामिल हुए। राणा अभिषेक गोल्डी प्रधान, आशुतोष सिंह, गौरव, प्रदीप पांडे,विमल पांडे, सचिन पांडे,मदन वर्मा ,राजेश वर्मा, विजय गुप्ता, अशोक सिंह अध्यापक आदि लोग सम्मिलित थे।