बीती शाम बाइक सवार युवक की सड़क दुघर्टना में मौत

गम में डूबा पूरा गांव। परिजनों का रो रोकर हो गया है बुराहाल

 तीन दिन के भीतर दो मौतें पिता पुत्र,मातम में डुबा पूरा क्षेत्र

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

 पट्टी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आशापुर अठगवा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह के 18 वर्षीय बेटे की मौत नाशिक महाराष्ट्र में विगत 1 अगस्त को लीवर इन्फेक्शन की वजह से इलाज के दौरान हो गया था, कि 47 वर्षीय पिता विनोद सिंह की बीते गुरुवार शाम को पट्टी रानीगंज राज्य मार्ग के बेलसंडी के समीप सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतक विनोद सिंह किसी कार्य हेतु अपनी प्लेटिना बाइक से पट्टी की तरफ़ जा रहा था।बेटे की मौत की ग़म के कहर से नहीं उबर पाया था कि पिता विनोद की भी सड़क हादसे के शिकार में मौत हो गई। इस ह्रदय विदारक घटना से घर में मातम छा गया है, परिजनों का रो रोकर बुराहाल हो गया है। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय वासियों एवं गांव वासियों में शोक की लहर दौड़ गई।संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का एक ही परिवार में दो मौतों से ह्रदय विदारक घटना से सभी का दिल दहल उठा है हर किसी के आंखों से आशू थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार भाईयो में सबसे छोटे थे विनोद सिंह, पति पत्नी दो बेटे संग नाशिक महाराष्ट्र में अपने परिजनों संग रहते थे। इसी बीच मृतक विनोद सिंह लगभग तीन सालों से गांव में ही रह रहे हैं। दोनों बेटे और पत्नी नाशिक शहर में ही थे । हंसी ख़ुशी परिवार चल रहा था बच्चे पढ़ाई कर रहे थे ।इसी बीच ईश्वर ने परिवार पर ऐसा कहर ढा दिया कि 18 वर्षीय बेटे को लिवर इन्फेक्शन से मौत और वही कल गुरुवार शाम को पिता विनोद सिंह का भी सड़क दुघर्टना में आकाशमिक निधन हो गया । छोटा बेटा पत्नी व परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिवार में घटना से मातम में डूबा हुआ है। गांव व क्षेत्र के लोग घर पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिजनों को इस दुःख की घडी में सहन शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए।