नवनिर्मित मकान का बारजा गिरने से पुत्री की हुई दर्दनाक मौत पिता का टूटा दोनों पैर
नवनिर्मित मकान का बारजा गिरने से पुत्री की हुई दर्दनाक मौत पिता का टूटा दोनों पैर

ब्रेकिंग पी आई न्यूज़ फतनपुर प्रतापगढ़।
नवनिर्मित मकान का बारजा गिरने से पुत्री की हुई दर्दनाक मौत पिता का टूटा दोनों पैर
फतनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गारापुर निवासी दयाशंकर गौतम अपने नवनिर्मित मकान के बारजा के नीचे पन्नी डालकर निवास करने की व्यवस्था की थी। बारिश से बचने के लिए वारजे के नीचे बैठे थे पिता पुत्री। 3 जुलाई शाम 5:00 बजे के करीब रिमझिम बारिश होने से बारजा पिता पुत्री के ऊपर गिरा जिससे पिता का दोनों पैर टूट गया और पुत्री पूर्ण रूप से बारजे के मलबे में दब गई हल्ला गुहार होने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर मलबे से निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरापुर डॉ कौशल किशोर यादव को सूचना दी और स्वास्थ्य टीम ने प्राथमिक उपचार करते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय को भेजा गया जिला अस्पताल पहुंचते ही खुशबू गौतम उम्र करीब 22 वर्ष जो मां कैलाशी देवी महाविद्यालय जगदीशपुर की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी को मृत्यु घोषित कर दिया । और वहीं पर दोनों पैर टूटने को लेकर पिता दयाशंकर गौतम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घर परिवार में घटना को देख रो-रो कर दहाड़े मार रहे हैं।
मनोज कुमार वेणु की रिपोर्ट।