पेड़ काटकर उठा ले गए आरोपी, पीड़ित ने की शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।कोतवाली इलाके के गोटवा शेखपुर आधारगंज गांव में नीम का पेड़ पड़ोसियों ने काट कर उठा ले गए पूछने पर जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाली क्षेत्र के गोठवा आधार गंज गांव के रहने वाले अमरनाथ शर्मा का आरोप है कि उसके दरवाजे के सामने 20 वर्ष पुराना नीम का पेड़ था। बुधवार की देर शाम बारिश के साथ तेज हवा के चलते अचानक गिर गया। आरोप है कि पड़ोसियों ने पेड़ों को काटकर उठा ले गए इसकी जानकारी होने पर पीड़ित पूछने के लिए गया तो वह तो लोग लाठी डंडा लेकर मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई। प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।