रुर चौकी  इंचार्ज वारिज पर लगा युवकों पीटने का आरोप शिकायत उच्च अधिकारियों से

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चरैया गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ था जिसमें एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया था। पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।कोतवाली क्षेत्र के चरैया गांव की रहने वाली सुखना देवी पत्नी अच्छेलाल ने बताया कि एक हफ्ता पूर्व जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुआ था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट तोड़फोड़ की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।मामले में दोनों पक्ष के दो दो लोगों का 151 हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि विपक्षियों से सांठगांठ कर मेरे लड़के को पकड़ कर थाने ले गए। रूर चौकी इंचार्ज वारिज जमकर पिटाई की और बोला कि इसकी शिकायत अगर कहीं करोगी तो फर्जी मुकदमे में फंसा कर तुम्हारे लड़की की जिंदगी खराब कर देंगे और जेल भेज देंगे। फिलहाल पीड़ित परिवार चौकी इंचार्ज के धमकी से सहमा हुआ है। मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है।