भाजपा नेता असगर अंसारी की मौत पर सांत्वना देने पहुंचे भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, जुटी भारी भीड़

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टी निजी कार्यक्रम से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता की कार बिजली के खम्भे और पेड़ से टकराते हुए खाई में पलट गई। भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और कार में सवार उसके बेटे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत की खबर पहुंचते ही घर से पट्टी सीएचसी तक कोहराम मच गया। पट्टी नगर निवासी स्व.जहूर अहमद के छह बेटों में दूसरे नम्बर के असगर अंसारी (50) ने सपा छोड़कर कुछ महीने पहले भाजपा ज्वाइन की थी। गुरुवार को वह दावत में शामिल होकर आमापुर से लौट रहे थे। अर्टिका कार में उनका बेटा जीशान (21) और रायपुर निवासी इरफान उर्फ पप्पू (25) भी सवार थे। रास्ते में पट्टी आ रही आसपुर देवसरा के भांटी निवासी सीमा पाल (21) मिली तो उसे भी कार में लिफ्ट दे दी। कार बारडीह गांव के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर दाहिनी ओर जाकर बिजली के खम्भे से टकरा गई। खम्भे को तोड़ते हुए कार अर्जुन के पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भागकर पहुंचे और कार की बॉडी तोड़कर सभी को बाहर निकाला। पट्टी सीएचसी ले जाने पर डॉक्टर ने असगर अंसारी को मृत घोषित कर दिया।जीशान व इरफान को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सीमा पाल को पट्टी सीएचसी पर भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। असगर के सात लड़की और तीन लड़के हैं, जिसमें एक लड़की सबा का निकाह हो चुका है। सबसे बड़ा बेटा जीशान उनके साथ हादसे में घायल होकर अस्पताल में है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की खबर मिलते ही भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व कबीना मंत्री ने घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई है। इस दौरान चेयरमैन अशोक जायसवाल, अध्यक्ष रामगंज, राकेश सिंह, राजेश दूबे, विपिन खंडेलवाल, राम चरित्र वर्मा,गौरव ,विनोद मिश्रा,संजीवन सोनी सभासद,बुदुल सिंह मुन्ना सिंह, रमेश सोनी, रजनीश मौर्या,राणा सिंह ,अरविन्द सिंह, कैलास सिंह,राम उजागिर सिंह, उपस्थित रहे।