चोरों का आतंक।सब्जी खरीदने आए दो का मोबाइल चोरी

 

उड़ैयाडीह बाजार से आए दिन हो रही है मोबाइल चोरी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।उडै़याडीह बाजार में हफ्ते में दो-तीन लगती है बाजार रविवार और बुधवार मोबाइल चोर भीड़ का फायदा उठाकर करते हैं मोबाइल चोरी। सब्जी खरीदने आए दो लोगों का मोबाइल चोरों ने उड़ा दिया। मोबाइल चोरी की जानकारी होने की हुई तो पीड़ितों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल करने के बाद चली गई। आए दिन वजह से चोरी हो रही है मोबाइल।

  पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आशापुर गांव के रहने वाले ज्ञान सिंह एक समाचार पत्र में पत्रकार हैं। बुधवार की शाम 5:00 बजे के आसपास वह सब्जी लेने के लिए उड़ैयाडीह बाजार गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके जेब में रखे मोबाइल को लेकर चंपत हो गए।जब इसकी जानकारी होने पर वही इधर-उधर काफी खोजबीन किए। लेकिन मोबाइल नहीं मिला। फिलहाल इसी तरह एक युवक डडवा गांव के रहने वाले सूर्य नारायण तिवारी सब्जी लेने के लिए बाजार आया हुआ था उनका भी मोबाइल चोरी हो गया। उडैंयाडीह बाजार से आए दिन मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रही है लोग चोरो  के शिकार हो जाते हैं। पीड़ितों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची मामले की जांच पड़ताल करने के बाद चली गई।उडैंयाडीह बाजार से दर्जनों मोबाइल चोरी हो चुके हैं। आज तक किसी का मोबाइल का कोई पता नहीं चल सका है। मोबाइल चोरों का आतंक कायम लोग इनके हो रहे हैं शिकार इनको नहीं है डर पुलिस से।