टिकैतनगर। कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत ओवरलोडिंग ट्रकों का धड़ल्ले से आवागमन रुकने का नाम नही ले रहा है

राजेंद्र प्रसाद संवाददाता

बाराबंकी। सुजागंज के समीप चल रहे बालू घाट से इन दिनों सबसे अधिक बालू की ओवरलोड ट्रके निकल रही है। रविवार सुबह अचानक ओवरलोडिंग ट्रकों की जांच को पहुँचे जिला खनन अधिकारी ने ओवरलोडिंग बालू लादकर जा रही पांच ट्रकों को सीज कर कोतवाली टिकैतनगर को सुपुर्द कर दिया है। जिला खनन अधिकारी बाराबंकी ने रविवार सुबह कस्बा टिकैतनगर से भेलसर जाने वाले मार्ग पर फैज़ाबाद की ओर से आ रही बिना रॉयल्टी व ओवरलोडिंग किए आ रही बालू लदी पांच ट्रकों को सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार इस दौरान सभी ट्रकों के चालक वाहन छोड़ कर भाग गए। वही खनन अधिकारी ने पकड़े गए ट्रकों को कोतवाली टिकैतनगर को सुपुर्द कर दिया है। ज्ञात हो कि चंद माह पहले भी करीब आधा दर्जन बिना रॉयल्टी व ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया था। लेकिन इसके बाद भी ओवरलोडिंग व बिना रॉयल्टी का भुगतान किए बालू ट्रकों पर अंकुश नही लग पा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी भी चंद ट्रकों का जुर्माना कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री करते नजर आ रहे है।