अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। अज्ञात वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना डायल 112 व वन विभाग कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर वन कर्मी पहुंच कर राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर चले गए।

पट्टी  कोतवाली क्षेत्र के नारंगपुर बाजार के समीप शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे के आसपास ग्रामीणों को सड़क पर एक राष्ट्रीय पक्षी मोर दिखाई दिया यह देख वहां पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। और ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी वहीं पर वन विभाग को भी सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन कर्मी पहुंचकर राष्ट्रीय पक्षी मोर को कब्जे में लेकर चली आई। गांव के नरेंद्र सिंह, अर्जुन, लव कुश तिवारी, जीत लाल चौरसिया, राधेश्याम, राना सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।