आपसी रंजिश को लेकर घर में खाना बना रही महिला को पड़ोसियों ने पीटा
आपसी रंजिश को लेकर घर में खाना बना रही महिला को पड़ोसियों ने पीटा

आपसी रंजिश को लेकर घर में खाना बना रही महिला को पड़ोसियों ने पीटा
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी।गांव के ही पड़ोसियों ने रास्ते के विवाद को लेकर घर में खाना बना रही महिला को मारकर किया घायल। देवरानी के हल्ला गुहार करने के बाद बची जान। पीड़िता ने थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ दिया लिखित तहरीर।
बृहस्पतिवार सुबह 8:00 बजे की है निशा देवी पत्नी पवन कुमार निषाद निवासी ग्राम लबेदा तहसील पट्टी का यह आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग 8:00 बजे वाह खाना बना रही थी कि उसी समय गांव के ही चार लोगो ने उससे एक रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी करने लगे और पीड़िता के अनुसार चारों आरोपियों ने उसको लात घुसा से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और वह बेहोश हो गई शोर-शराबा और घटना की जानकारी जब उसकी देवरानी को हुई तो वह चोर मचाने लगी तभी सभी आरोपी जान से मारने और आग लगाने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए घटना की सारी सूचना पीड़िता ने पट्टी कोतवाली आकर लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।