आकाशीय बिजली गिरने से शौचालय की छत टूटी बिजली से चलने वाले उपकरण जलकर हुए राख

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। इस दौरान रिहायशी मकान से लगे शौचालय की छत पर अकाशी बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से घर के अंदर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए।

तहसील क्षेत्र के ठनेपुर-गोपापुर गांव निवासी श्याम बहादुर सिंह के रिहायशी मकान से सटकर बने हुए शौचालय पर गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे शौचालय की छत जहां टूट गई वही घर के अंदर लगे फ्रिज,कूलर, टीवी, बल्ब, पंखा आदि जलकर राख हो गए । जिस वक्त आकाशी बिजली उनके शौचालय पर गिरी उस वक्त पूरा परिवार घर के अंदर था। संजोग ही रहा कि आकाशी बिजली की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।