हत्या के अभियोग से संबंधित एक गिरफ्तार, आलाकत्ल अवैध तमन्चा/खोखा कारतूस बरामद
हत्या के अभियोग से संबंधित एक गिरफ्तार, आलाकत्ल अवैध तमन्चा/खोखा कारतूस बरामद

हत्या के अभियोग से संबंधित एक गिरफ्तार, आलाकत्ल अवैध तमन्चा/खोखा कारतूस बरामद
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।दिनांक 24.05.2023 को थाना क्षेत्र पट्टी के ग्राम कठार में एक लड़की को उसके मंगेतर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पट्टी में मु0अ0सं0 189/2023 धारा 302, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में दिनांक 24.05.2023 को ही थाना पट्टी के प्र0नि0 नन्दलाल सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त रिंकू उर्फ राकेश सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0ग्राम इन्द्रकुंवर कटरा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तथा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान घटनास्थल के पास से बरामद आलाकत्ल 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।पूछताछ का विवरण-पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मृतका उसकी मंगेतर थी, हम दोनो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस कारण मैनें उसको गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-रिंकू उर्फ राकेश सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0ग्राम इन्द्रकुंवर कटरा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।बरामदगीः-01. 01 अदद तमन्चा 315 बोर।02. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।03. 01 अदद सफेद रुमाल ।पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह मय हमराह द्वारा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।