परिवहन विभाग की कार्रवाई से वाहन चालकों में मचा अफरा तफरी

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़।पट्टीी: परिवहन विभाग  इन दिनों इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के तहत आज पट्टी इलाके में एआरटीओ प्रतापगढ़ दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा एक ओवरलोड महिंद्रा पिकअप वाहन के साथ रही दो ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को जहां सीज किया गया। तो वही सड़क पर बिना कागजात के फर्राटा भर रहे एक टेंपो को भी सीज किया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रतापगढ़ दिलीप कुमार गुप्ता की कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा तफरी मचा रहा। बताते चलें कि  एआरटीओ प्रतापगढ़ दिलीप कुमार गुप्ता के साथ ऋषि कांत तिवारी, अनिल शुक्ला, आनंद सिंह समेत प्रवर्तन विभाग के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।