कठार गांव में घर के पिछवाड़े युवती की गोली मारकर हत्या,

बुधवार की भोर 5:00 बजे हत्यारों ने दिया घटना को अंजाम,

युवती के हत्या की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम ,

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

सूचना पर एडिशनल एसपी पूर्वी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़। पट्टी, युवती की घर के पिछवाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह लाश देखकर परिजन दंग रह गए।घटनास्थल से खोखा और तमंचा बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पर गोली मारकर युवती की हत्या की सूचना पर एडिशनल एसपी पूर्वी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। युवती की हत्या का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कठार गांव निवासी चंद्रभान सिंह खेती बारी कर परिवार का भरण पोषण करता है। चंद्रभान की पुत्री करिश्मा सिंह मंगलवार की रात कमरे के अंदर सो रही थी। सुबह परिजनों ने बुलाया तो वह नहीं उठी और जब परिजन शौच क्रिया करने नाले की तरफ जाने लगे तो घर के पिछवाड़े करिश्मा की लाश पड़ी देख दंग रह गए। करिश्मा के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

करिश्मा की लाश देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किशोरी की हत्या की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पीड़ित चंद्रभान सिंह ने घटना की सूचना फोन से पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पट्टी नंदलाल सिंह सीओ पट्टी दिलीप सिंह भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और घटनास्थल से 315 बोर का खोखा और घटनास्थल से 500 मीटर दूर नाले के पास से तमंचा बरामद किया। सूचना पर पहुंची पट्टी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ किया। और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल से ब्लड का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया।

खास बात यह है कि चंद्रभान की पुत्री करिश्मा की शादी 25 जून को मोहनगंज के कटरा इंद्र कुंवर गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र अनिल कुमार से तय हुई थी। शादी को लेकर राकेश सिंह से कुछ विवाद का भी मामला सामने आ रहा है। खास बात यह है कि युवती को गोली मारकर हत्या करने के कुछ घंटे बाद सुबह करीब 6:00 बजे होने वाला पति राकेश सिंह रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली सई नदी पुल के नीचे सई नदी में देखा गया। सुबह सौच को गए ग्रामीणों ने जब नदी के पानी में युवक को देखा तो बचाने के लिए हल्ला गुहार मचा दिए। सूचना पर पहुंची जामताली पुलिस ने उसे पानी से निकालकर सीएचसी रानीगंज में भर्ती कराया। खास बात यह है कि मोहनगंज के कटरा इंद्र कुमार गांव निवासी राकेश सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह के साथ करिश्मा की शादी 25 जून को तय थी। किशोरी की हत्या के कुछ घंटे बाद होने वाला पति सई नदी में देखा गया। जिससे हत्या की कड़ी पति से जोड़कर मानी जा रही है। पुलिस ने उसे सई नदी से पकड़ कर सीएससी रानीगंज में भर्ती कराया। वहीं पर पट्टी कोतवाल नंदलाल सिंह अस्पताल पहुंचकर उसे लेकर पट्टी सीएचसी आए और युवक को भर्ती कराया है और हत्या के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।